
Song Kaise Likhe, Song Kaise Likhe, Song Kaise Likhe, Song Kaise Likhe, Song Kaise Likhe,
Song Kaise Likhe? behtreen gaana likhne ke kuch asaan tip.
इन दिनों jubin nautiyal का गाना जो की manoj muntashir ने लिखा है सबके दिलों पे राज़ कर रहा है, जो भी सुनता है तो बस खो के रह जाता है और हो भी क्यूं ना jubin nautiyal की इतनी खूबसूरत रूह में उतर जाने वाली आवाज़ मगर ये गाना लिखा भी इतनी खूबसूरती से है की लोगो की पसंद बन गई, तो क्या हम भी ऐसा खुबसूरत गाना लिख सकते हैं?Song Kaise likhe जी हां बिलकुल लिख सकते हैं! हम भी लुट गए जैसा गाना लिख सकते हैं वो भी बहुत आसानी से आइए समझते हैं कैसे मगर उस से पहले एक बार इस गाने के lyrics पढ़ लीजिए।
Lut gye Lyrics
मैंने जब देखा था तुझको
रात भी वो याद है मुझको
तारे गिनते गिनते सो गया
दिल मेरा धड़का था कस के
कुछ कहा था तूने हसके
मैं उसी पल तेरा हो गया
आसमानों में जो खुदा है
उस से मेरी यही दुआ है
चांद ये हर रोज़ देखूं तेरे साथ में
आँख उठ्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली,
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में।
उनकी नज़रों कुछ ऐसा जादू किया,
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में।
पाव रखना न जमीं पे
जान रुक जा तू घड़ी भर
थोड़े तारे तो बिछा दूं मैं तेरे वास्ते।
आजमा ले मुझको यारा तू ज़रा सा कर इशारा
दिल जला के जगमगा दूं मैं तेरे रास्ते।
मेरे जैसा इश्क में पागल
फिर मिले न मिले कल
सोचना क्या हाथ दे दे ये हाथ में
आँख उठ्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली,
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में।
उनकी नज़रों कुछ ऐसा जादू किया,
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में।
किस्से मोहब्बत के हैं जो किताबो में
सब चाहता हूं मैं समी तेरे दोहराना
कितना जरूरी है अब मेरी खातिर तू
मुश्किल है मुश्किल है लफ्ज़ों में कहे पाना
अब तो ये आलम है तू जान मांगे तो,
मैं शौक़ से दे दूं सौगात में
आँख उठ्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली,
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में।
उनकी नज़रों कुछ ऐसा जादू किया,
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में।
You Are Reading Song Kaise Likhe? behtreen gaana likhne ke kuch asaan tip.
मैं उम्मीद करता हूं आपने सही से पढ़ लिया होगा आज हम इसके पहले पार्ट को समझते हैं!
मैंने जब देखा था तुझको , रात भी वो याद है मुझको
तारे गिनते गिनते सो गया
दिल मेरा धड़का था कस के, कुछ कहा था तूने हसके
मैं उसी पल तेरा हो गया
आसमानों में जो खुदा है
उस से मेरी यही दुआ है
चांद ये हर रोज़ देखूं तेरे साथ में
आँख उठ्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली,
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में।
उनकी नज़रों कुछ ऐसा जादू किया,
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में।
Song Kaise Likhe? behtreen gaana likhne ke kuch asaan tip.
इसमें पहली 3 लाइन में 2 लाइन में तो काफिया (rhyming) एक ही आवाज़ पे ख़त्म होने वाली है जैसे (तुझको, मुझको) और 3 लाइन में (सो गया)
अगली 3 लाइनों में (हस्के, कसके) और 3 लाइन में (हो गया)
अब ध्यान दीजिएगा
इन्होंने लिखते वक्त हो गए, सो गए की तुकबंदी की है इस से पहले भी तुकबंदी की थी जैसे मुझको, तुझको, सो गया, खो गया मगर ये इसलिए जिस से लाईन को गाने में अच्छी लगें और आखिर में तुकबंदी से दोनो लाईन को आपस में जोड़ दिया l
ऐसा ही आगे भी (खुदा है, दुआ है) की तुकबंदी की और 3 लाईन में बात ख़त्म करते हुए (साथ में) गाने की सबसे ज़रूरी लाइन से जोड़ा!
आँख उठ्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली,
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में।
उनकी नज़रों कुछ ऐसा जादू किया,
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में।
साथ में
रात में
मुलाकात में
Song Kaise Likhe? behtreen gaana likhne ke kuch asaan tip.
एक ही तरह की आवाज़ पे ख़त्म किया और लाइन्स को इतनी खुबसूरती दी तो सब खेल तुकबंदी का है अगर आप लिखें तो इस का ख़ास ध्यान रखें एक लाइन की rhyming दूसरी लाईन से ज़रूर हो वरना वो अच्छी नहीं बनेगी।
अब हम दूसरा पार्ट देखते हैं!
पाव रखना न जमीं पर जान रुक जा तू घड़ी भर
थोड़े तारे तो बिछा दूं मैं तेरे वास्ते।
आजमा ले मुझको यारा तू ज़रा सा कर इशारा
दिल जला के जगमगा दूं मैं तेरे रास्ते।
मेरे जैसा इश्क में पागल
फिर मिले न मिले कल
सोचना क्या हाथ दे दे ये हाथ में
आँख उठ्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली,
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में।
उनकी नज़रों कुछ ऐसा जादू किया,
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में।
इसमें तुकबंदी की वास्ते और रास्ते से
Read about 2nd song Song Kaise Likhe? behtreen gaana likhne ke kuch asaan tip. Click Here
बाकी लाइन्स को ऐसे लिखा जो ये लगे कि तुकबंदी में ही हैं जैसे
(पांव रखना न जमीं पे, जान रुक जा घड़ी भर)
(आजमा ले मुझको यारा, तू कर जरा सा इशारा)
बिलकुल ही जैसा मैंने ऊपर कहा था
और उसके बाद ( मेरे जैसा इश्क में पागल,
फिर मिले न मिले कल) कहते हुए खत्म किया (सोचना क्या हाथ दे दे ये हाथ में) बोल के और हाथ में ही इसलिए क्योंकि मैंने पहले भी कहा था हमारा एक शेर पे पूरा गाना लिखा है और उसकी तुकबंदी थी (रात में, मुलाक़ात में) इसलिए पहले में भी (साथ में) बोले खत्म किया और इस बार (हाथ में) बोले और उसके बाद लाईन
आँख उठ्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली,
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में।
उनकी नज़रों कुछ ऐसा जादू किया,
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में।
इसी तरह से 3 भी आप ये के सकते हैं की
साथ में
रात में
मुलाक़ात में
हाथ में
सौगात में
इन सबके बीच बीच में शेर लिख के इसे गाने का रूप दे दिया।
ou
अब मैने आपको अच्छे से समझाने के लिए इसी तरह से एक गाना लिखा देखिए और आप भी लिखने की कोशिश कीजिए!
दिल करता है तुझपे मार जाएं
नाम तेरे ये दिल अपना कर जाएं
कुछ तो मुझपे तू कर रहम
गुजार के लम्हे तेरी गली में
आ जाऊं तेरी जिंदगी में
सुन तो सही मेरे सनम
अब तो बस दिल मेरा ये चाहे
साथ तेरे ही हर पल मुस्कुराए
हाल दिल का कहे दे बात ही बात में
More Read Song kaise likhe
आँख उठ्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली,
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में।
उनकी नज़रों कुछ ऐसा जादू किया,
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में।
तुझ तक है मेरे सभी ये रास्ते
पल वो कहा गए जो खास थे
उनको मैं अब ढूंढू तो ढूंढू कहां
याद कर कर के आंखे नम हो
ये दर्द के लम्हे न जरा काम हो
दिल भी हुआ मेरा ये बेजुबान
आ गले से आके लगा ले
दर्दों को मेरे तू मिटा दे
कब से भीग रहा हूं इस बरसात में
आँख उठ्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली,
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में।
उनकी नज़रों कुछ ऐसा जादू किया,
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में।
नाम पे तेरे ही हो मेरा हर सजदा
फिर चाहे खफा हो मेरा खुदा
कह दूं दो जहानो से तू ही मेरा इश्क़
तू ही मेरी है पहली वफा
ना हुआ कोई न होगा कोई तुझसा इस कायनात में
आँख उठ्ठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली,
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में।
उनकी नज़रों कुछ ऐसा जादू किया,
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में।
To kaisa laga apko hamara ye blog?
आपको कैसा लगा मेरा ये गाना और कैसी लगी जानकारी क्या आप लिखें को तैयार हैं? Comment box में ज़रूर बताएं और हमारे शायरी के format सीखना हो तो लिंक मैं नीचे दे दूंगा आपन उस जगह भी पढ़ सकते हैं और हमें social media पे भी follow कर सकते हैं ( इन दिनों jubin nautiyal का गाना जो की manoj muntashir ने लिखा है
सबके दिलों पे राज़ कर रहा है, जो भी सुनता है तो बस खो के रह जाता है और हो भी क्यूं ना jubin nautiyal की इतनी खूबसूरत रूह में उतर जाने वाली आवाज़ मगर ये गाना लिखा भी इतनी खूबसूरती से है की लोगो की पसंद बन गई, तो क्या हम भी ऐसा खुबसूरत गाना लिख सकते हैं?Song Kaise likhe जी हां बिलकुल लिख सकते हैं! हम भी लुट गए जैसा गाना लिख सकते हैं वो भी बहुत आसानी से आइए समझते हैं कैसे मगर उस से पहले एक बार इस गाने के lyrics पढ़ लीजिए। )
शुक्रिया।
Average Rating