
Promise Day Shayari 2022! Valentine’s day! Promise day की शायरी।
Happy promise day!
Dosto गुलाब भी दे दिया, इज़हार भी कर दिया, teddy भी से दिया chocolate भी दे दी, अब बारी है अपने प्यार को पक्के धागे से बांधने की जी है ! वादा करने की साथ निभाने को वादा, हर दर्द से बचाने को वादा, साथ रोने मुस्कुराने का वादा, सारी दुनिया से लड़ जाने का वादा और ये वादा अगर हम शायरी के ज़रिए करें तो उसकी अलग है बात है तो मैं आपके लिए लाया ही promise day पे 11 बेहतरीन शायरी 11 तारीख़ को 11 को 11 सुना के अपने प्यार को special feel करवाइए। Promise Day Shayari 2022! Valentine’s day! Promise day की शायरी।
1
वादा है तुझसे सनम जान-ओ-वफ़ा से चाहूंगा।
तेरे लिए खुशियों से भरा आशियाना बनाऊंगा।
2
वादा जो चाहें वो ले ले तेरी खातिर जान भी हाज़िर है।
तेरे एक मुस्कुराने पे सनम मेरा ये ईमान भी हाज़िर है।
3
करूं वादा तेरे लबों पे मुस्कुराहट बनके छलकता रहूंगा।
भर लूंगा इस कदर बाहों में तेरे रोम रोम में महकता रहूंगा।
Promise Day Shayari 2022! Valentine’s day! Promise day की शायरी।
4
कर मेरे वादे पे एतबार तू है मेरी वफ़ा तू है मेरा है दिलदार।
बिन तेरे बेजान मेरी ये ज़िन्दगी तुझसे ही दिल को है मेरे क़रार।
5
तन्हा ना होने दूं कभी तेरे कहने से पहले तेरा हाल मेरी नज़रों में नज़र आए।
करता हूं वादा कर लूंगा अपना वो हाल तू ही तू दिखे ख़्वाबों में कोई अगर आए।
6
तू मेरी आयात तू मेरी तस्बी तू ही मेरे इश्क़ का हर्फ।
वादा है मिट जाऊं मैं मिटने ना दूं कभी दिल से तेरे नाम को
Valentine’s day! Promise day की शायरी। Promise Day Shayari 2022!
7
मेरे क़रार ने तेरे क़रार से कोई बात की मेरे इश्क़ ने तेरे प्यार से वादा कर दिया।
मिली नज़रों से तो नज़रे उठी तो कभी बेताब हुई दिल ने भी तेरा होने का इरादा कर लिया।
8
बाहों के झूले में पलकों के साए में छुपा के रखूंगा
वादा है तुझसे सनम मुकम्मल दुआ बना के रखूंगा
9
ना जिस्म की ख्वाहिश ना इश्क़ में कोई ज़रूरत है।
वादा कर ना कर बिना तेरे वादे के भी ये रिश्ता ख़ूबसूरत है।
Valentine’s day! Promise day की शायरी। Promise Day Shayari 2022!
10
तुझसे प्यार हो गया अब करूं भी तो क्या कैसे खुदको समझाऊं
करे तू जो एक वादा तेरे वादे पे दुनिया जहां सब में भुलाऊं
11
तुझे तुझमें तलाश के जाना है ये दिल तेरा कितना दीवाना है।
वादा करूं भी तो क्या, मैंने खुद ज़िंदगी जीना तुझसे जाना है।
You can also read:-
Average Rating