Kaise Likhen Shayari ? कैसे लिखें शायरी | 5 tips for you in just10 minute.

ज्यादा लंबी लाइनें ना लिखें!
Kaise Likhen Shayari ? लिखते वक्त हमेशा ध्यान रखो कि लाइन को ज्यादा लम्बा ना होने दें, कम से कम लफ्ज़ों का इस्तेमाल करना, जैसे बहुत से लिखने वाले लाइन को लंबा किए जाते है अपनी बात खत्म करने के लिए बिना सोचे कि इतनी लंबी होने से वो लोगो को बोर कर सकती है|
इसके लिए ऐसे लफ़्ज़ों का इस्तेमाल करें जो एक बात को एक शब्द में कहने की ताक़त रखते हों या फिर हम अगर छोटे तरीके से भी लिखेंगे तब भी पढ़ने वाला समझ जाएगा क्या कहना चाहते हैं हम। पढ़ने वाले आगे की लाइन समझ जाते हैं पहली लाइन पढ़ के कि हम क्या कहने वाले है, इसलिए समझाने से अच्छा है लाइन्स को खासियत पे ध्यान दे ज्यादा बेहतर होगा। कैसे लिखें शायरी ?
जैसे
आसमान का कोई नूर
नूर-ए-फलक
दूसरों कि जगह ख़ुद को रख़ के लिखना!
जब हम दूसरों को live situations पे लिखते हैं तो पढ़ने वालों की कमी नहीं होती क्योंकि एक जैसे हालात बहुत से लोगों के होते हैं या उनके साथ वैसा कभी ना कभी हुआ होता है, और तो और जब हम किसी चीज़ को महसूस करके लिखते हैं तो हमें उनके दूसरे तरफ़ के हालात पे भी लिख सकते हैं।
सामाजिक मुद्दों पे लिखना
एक अच्छा लेखक वही है जो हर हाल पे लिख ले हर तरह के मुद्दे पे लिख ले समाज पे, प्यार पे, नफ़रत पे इसलिए जब भी कोई देश में मुद्दा उठा हो उसपे लिखो इस का एक फ़ायदा ये भी है कि आप viral हो सकते हो अगर आपने अच्छा लिखा हो और आपकी समाज़ में अच्छी image बनेगी इज़्ज़त मिलेगी।
तुनात्मक लफ्जों का इस्तेमाल!
जब हम किसी भी चीज़ का किसी से तुलना करते है तो वो उसे बहुत ख़ूबसूरत रूप दे देता है जैसे चांद की तरह, सबनम की बूंद को तरह लिखते वक्त ऐसे लफ्जों का इस्तेमाल तो ज़रूर ही करें जिस से आपकी नज़्म, ग़ज़ल जो भी आप लिख रहे हो उसे ख़ूबसूरती मिले और पढ़ने वाले के चहरे पे मुस्कुराहट आ जाए।
तुकबंदी
तुकबंदी (rhyming) एक ऐसी चीज़ है जिस की बदौलत शायरी ज़िंदा रहती है जिस को वजह से शायर को अलग पहचान मिलती है जिस की वज़ह से पढ़ने वाला खुद को पढ़ने से रोक नहीं पाता है और बिना तुकबंदी के शायरी का कोई भी अस्तित्व नहीं है। तुकबंदी को उर्दू में काफिया कहते है। आइए अब सही से समझते हैं इसे!
काफिया (kaafiya)
काफिये का मतलब होता है (rhyming) same sound वाले word’s वह लफ्ज़ जो एक है तरह की आवाज़ पे खत्म होते हैं उन्हें कहते हैं काफिया जैसे:- नज़र,असर,अगर,मगर,खबर। और काफिया हर लाइन में एक जैसी जगह पे ही लिखा जाता है, अभी आप आगे पढ़ेंगे example के साथ।
ग़ज़ल के सिर्फ पहले शेर में दोनों लाइन में काफिया होते है बाकी सभी लाइन्स में पहली लाइन खाली और दूसरी लाइन में काफिया होता है,
इन सब बातों का ध्यान रखते हुए लिखी गई एक ग़ज़ल नीचे दी गई है जिसे पढ़ के आप अच्छे से समझ सकते हैं। कैसे लिखें शायरी. Kaise Likhen Shayari.
Example Poetry
जिन पत्थरों की सूरत नहीं होती
वो काबिले मूरत नहीं होती
जिस्म होता है बर्बाद इंसान का
बर्बाद कभी सीरत नहीं होती
इश्क़ में इबादत तो होती है मगर
इश्क़ में कोई जरूरत नहीं होती
नकारते हो क्यूं इस तर्क से तुम
क्या वैश्या औेरत नहीं होती
वो बच्चे भी भगवान का रूप हैं
सर पे जिनके छत नहीं होती
बेहयाई लिखते है बेबाक उनकी
फना क्यूं क़त नहीं होती
कभी तो समझो जानो हकीकत
बुरी हर लत नहीं होती
परिंदों को क़ैद करना है शौक़
क्यूं ये अदा ग़लत नहीं होती
कुछ में मिलती है सिर्फ़ उदासी
हर मंजिल ख़ूबसूरत नहीं होती
अंज़ाम की फिक्र करते हैं क्यूं
सोच कर तो मोहब्बत नहीं होती
सौदा होता है जिस्म का रेहान
यहां मोहब्बत फक़्त नहीं होती
Thanks For Reading
वो कहते हैं ना बच्चे भगवान का रूप होते है। कैसे लिखें शायरी / Kaise Likhen Shayari?
जब उन्ही बच्चों को सड़क पे, ढाबे पर, मज़दूरी करते देखते हैं, तो उनके अंदर भगवान क्यूं नहीं दिखता।
और आपको अगर उर्दू के formats सीखने है आसान लफ्जों में तो आप इस जगह से जाके पढ़ सकते है।
Urdu Formats कैसे लिखें शायरी ? kaise likhen shayari?
Also Read:-
Miss You Shayari | Alone missing | One-Sided
Hindi Kavita | हिंदी कविता | Hindi Kavitayen best romantic sad.
Love English Poem, Sad English Poem, Alone English Poetry.
Hindi Poetry | world’s best poetry | all-time favorite Hindi poetry.
Shero Shayari in hindi Sher o Shayari शेरो शायरी Shero Shayari Status
sad Shayari in Urdu-Urdu sad Shayari in Hindi emotional
Bewafa shayari in hindi and urdu-best bewafa shayari for gf
Average Rating