
Hug Day Shayari!
शायरी On Hug Day। Hug day Shayari 2022! Valentine’s day!
Dosto गुलाब भी दे दिया, इज़हार भी कर दिया, teddy भी से दिया chocolate भी दे दी, वादा भी कर लिया तो फिर अब बारी है अपने प्यार को सीने से लगाने का hug करने का और अगर हम शायरी के ज़रिए करें तो उसकी अलग है बात है तो मैं आपके लिए लाया ही. Hug Day पे 12 बेहतरीन शायरी 12 तारीख़ को 12 को 12 सुना के अपने प्यार को special feel करवाइए।
1
मुराद मुद्दातों से थी तुझे सीने से लगाने की, आ ख्वाहिश मेरी पूरी कर तू।
जिस तरह सांसे ज़रूरी है जीने के लिए उसी तरह खुद को भी ज़रूरी कर तू।
2
सीने से लगा के तुझे बाहों में पन्हा दूं।
आ तुझे अपने मुकद्दर का ख़ुदा बना दूं।
3
तुझे बाहों में भरने की चाहत, तुझसे इश्क़ करने की फरमाइश है।
तेरे रूह को तलाश कर उसमे खो जाने की ख्वाहिश है।
Hug day Shayari 2022! Valentine’s day! hug day की शायरी।
4
मेरा यार मेरे सीने से आ लगे काश ऐसा भी कोई करम हो।
मैं हो चलू जो कभी गुमशुदा मेरे सीने से लगा मेरा सनम हो।
5
एक दफा कहे के अपना सीने से जो तू लगा ले।
फिर तो उस हाल से ख़ुदा ही मुझे बचा ले।
6
आज तो मौका है hug day का आज तो ना सनम इनकार करो।
लगा लो सीने से नज़रों से नज़रे मिला के इश्क का इज़हार करो। HugDay Poetry
7
एहसान ही सही कुछ तो समझ के सीने से लगा लो।
जिस हिस्से को कोई जुदा ना कर पाए वो हिस्सा बना लो।
8
सीने से लगा मुझे और इश्क़ को एक और कदम का आग़ाज़ दे।
आगे बढ के थाम हाथ मेरा मेरे तन्हा दिल को अपने दिल का साथ दे।
Valentine’s day! Hug day Shayari 2022! hug day की शायरी।
9
एक दफा लगाया सीने से एक है मुलाक़ात के सबब है ये।
दिल को छू जाने वाला अंदाज़ कितने ख़ूबसूरत आदाब है ये।
10
लहज़ा दिखा अदा दिखी अदब भी बेसुमरा दिखा। hug day poetry
सीने से लग के उसके मुझे प्यार ही प्यार दिखा।
11
सीने से लगे और सीने में है वो रहने लगे।
दिल को मेरे घर अपना कहने है लगे।
12
अजब अदा है उस ज़ालिम सितमगर की भी बड़ी।
है सीने से लगने कि आरजू फिर भी दूर है वो खड़ी।
Hug Day Poetry
You can also read:-
Average Rating